"आज टूटकर उसकी याद आई तो ये अहसास हुआ,
रुह में बसने वाले कभी भुलाए नहीं जाते ..!!"
"आज मेरे शहर में बरसात आई है..! और आज फिर मुझे उसकी याद आई है…!!"
"जरूरी नहीं कि हम दोनों के फेरे हों,
छोटी सी चाहत है हर जन्म में हम सिर्फ तेरे हों..!"
"उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए..!"
"बार-बार क्यों आती-जाती हो, उसकी याद हो..!
वो आंखे भिगा देती है तुम कपडे,
अब समझा तुम बरसात हो..!"
"उसके बिना उसके ख़्वाब दिन रात बुनता हूँ मैं..!
लाखों है चेहरे जहाँ में, पर हमेशा उसे ही चुनता हूँ मैं..!"
जिंदगी मिली न वफ़ा मिली
क्यों, हर खुशी हम से खफा मिली..!
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली..!!
"दिन गुज़रते गए उनका प्यार कम होता गया..!
दिल मेरा उसकी याद में तड़प कर रोता गया..!!"
“तुम्हारे प्यार का मारा हुआ हूं..! सिकंदर हूं मगर हारा हुआ हूं..!!"
"आंसुओं में भी वज़न होता है जनाब,
वरना ये मन हल्का ना होता इनके छलकने के बाद..!"
Read full article 250+ shayari Click here..!