Devotional love quotes in Hindi 2023

इस अंक में आध्यात्मिक प्रेम पर आधारित Devotional love quotes in Hindi प्रस्तुत हैं। प्यार का नाम सुनते ही हमें एक अलग अनुभूति होती है। शायद..! यही प्रेमशक्ति है।

Devotional love quotes in Hindi
Quotes on Spirituality

वास्तविकता में प्रेम एक आध्यात्मिक क्रिया है। प्रेम एक साधना है , लेकिन सांसारिक और भौतिक जगत का प्रेम सिर्फ एक वासना है। प्रेम दो आत्माओं का मिलन होता है न की दो जिस्मों का। प्रेम ईश्वर को भी डिगा सकता है।

हमारे विभिन्न धार्मिक ग्रंथो में प्रेम के अनेक उदाहरण देखने को मिलते हैं। जो वास्तविक प्रेम के साक्ष्य भी हैं। और हमें प्रेम कैसे करना चाहिए। एवं इसका क्या प्रारूप होना चाहिए। यह भी सिखाते हैं।

इस लेख में Best Radha Krishna devotional quotes और Shiv Parvati Devotional Love Qutoes हैं।

Devotional love quotes in Hindi

“तू बन जा मेरी राधा तो मैं कान्हा हो जाऊं
तेरे निर्विकार निश्चल स्नेह में सुदामा हो जाऊं।”

– Quotes collection


“तुझमे मेरा अक्स मुझसे भी ज्यादा है,
मै तेरा कृष्ण हूँ और तू मेरी राधा है।”

– Quotes diary


“राधा कृष्ण का मिलन तो एक बहाना था,
दुनिया को सही मतलब प्रेम का समझाना था।”

– Quotes collection


“यदि स्त्री के प्रेम में ज़िद न होती,
तो मंदिर में कृष्ण के बाजू में राधा न होती ।”

– Quotes collection

“प्रेम ही राधा प्रेम ही मीरा,
प्रेम बिना हैं, कृष्ण अधूरा।”

– Quotes collection


“मैं कुछ तुझमे, तू कुछ मुझमे आधा सी
जैसे कि मैं कृष्ण, और तू मेरी राधा सी!”

– Quotes diary


“तू है मेरे मथुरा काशी, तू है मेरी ब्रजधाम
तेरे प्यार में मैं बन गई राधा, तू है मेरे घनश्याम।”

– Quotes diary


“हर बात में…….. तू
हर सांस में……. तू
तू कहाँ नहीं… बस इतना बता !!
…………. मेरी तो रग रग में…तू।”

– Quotes diary


“हम दोनों के बीच की दूर करू मैं हर बाधा प्रिये, मैं बन जाऊं कृष्ण तेरा तू बनजा मेरी राधा प्रिये।।”

– Quotes diary


“तुझसे प्रीत लगीं है कृष्णा जैसी कोई और मन को ना भाए मेरे,तू बन जाना राधा मेरी दिल को क्यों दुखाएं मेरे!!”

– Quotes collection


“उज्ज्वल दिव्य त्याग अनुपम की परमादर्श मूर्ति राधा ।
दुर्लभ कृष्ण-प्रेम की नव-नव सहज विचित्र स्फूर्ति राधा।”

– Quotes collection


“प्रेम की सीमा अनन्त है और उसे कोई बांध भी नहीं सकता है। समस्त संसार श्रीकृष्ण जी के साथ राधा जी का नाम लेते हैं रूक्मणी का नहीं।”

– Quotes collection



“इस संसार मे दोस्ती, प्रेम से भी पुरातन रिश्ता है। राधा और कृष्ण भी पहले मित्र है, फिर प्रेमी। “

– Quotes diary


“प्रेम सत्य है, प्रेम शाश्वत है, प्रेम राधा है और प्रेम ही मोहन है।
अर्थात प्रेम ही जीवन है।”

– Quotes diary


“ख़ाली हाथों में तुम्हारे प्रेम का स्पर्श
सूनी बाहों में तुम्हारे होने का सुकूँन।”

– Quotes diary


“प्रेम का धागा तेरे संग कुछ यूं बांधा मैंने
जो टूटे ना किसी से भी वो गठबंधन बांधा मैंने
जन्म जन्म का नाता तुझसे मैंने जोड़ लिया है
हर जन्म तू ही मिले वो दुआ का धागा बांधा मैंने
रंग तेरी प्रीत का कभी मद्धम ना होने पाए
मोहन संग राधा जैसे ऐसा रिश्ता बांधा मैंने
जिस्मों की चाहत ने प्रेम को बदनाम कर दिया,
वरना
प्रेम आज भी राधा और कृष्ण को ढूंढता है…!”

– Quotes collection

“बेरंग बदन में तुम्हारे एहसास की लहर
उदास मन में तुम्हारी याद का दरिया..!”

– Quotes collection

“अधूरे जीवन मेंतुम्हारे प्रेम की ज्योत जगाये मैं तुम बिन
तुम्हारी जोगन…!”

– Quotes collection


“प्रेम जिद्द से नही भाग्य से मिलता है, वरना पूरी
दुनिया का मालिक,
अपनी राधा के लिए नही तरसता।”

– Quotes collection


“कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।”

– Quotes collection


“यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर ह्रदय में राधा कृष्ण का नाम नहीं होता।”

– Quotes collection


“गंगा जैसी पवित्र हूँ मैं.
शिव जैसे सर पर सजा पाओगे क्या…

– Quotes diary

“राधा जैसी तड़प है दिल में,
कृष्ण के भांती प्रेम जता पाओगे क्या..!”

– Quotes diary

“सीता जैसी वन का चयन कर लू मैं,
राम जैसे इन रावणों से बचा पाओगे क्या?”

– Quotes diary


“स्त्री यदि #राधा का “सौंदर्य” है,
तो पुरुष #कृष्ण का “प्रेम” है।”

– Quotes diary

“स्त्री यदि #सीता का “समर्पण” हैं,
तो पुरुष #राम का”धीरज” है।”

– Quotes diary

“स्त्री यदि #उमा की “तपस्या” है,
तो पुरुष #शिव की “प्रतीक्षा” है।”

– Quotes collection


“स्त्री यदि #रमा का “वैभव” है
तो पुरुष #नारायण का “धर्म” है।”

– Quotes collection


“कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।”

– Quotes collection


“में कृष्ण सा बन जाऊ तू राधा सी बन जा
में तुझ में रम जाऊ तू मुझ में रम जा
बन न सके कोई प्रीत तो क्या प्रेम प्रतीक बन जा
की में तुझ में रम जाऊ तू मुझ में रम जा।”

– Quotes collection


“किसी को चाहते रहना,
जबकि वो किस्मत में नहीं यह जानते हुए।
यह तो प्रेम है, राधा कृष्ण की तरह।।”

– Quotes collection


“माना की जग की नजरों में
उनका प्रेम अधूरा आधा है
पर हर मन्दिर हर कण में
कृष्ण के संग बस राधा है ।”

– Quotes diary
Devotional love quotes in Hindi
Shiv parvati love quotes in Hindi

“जहां इतंजार ना हो वहां प्रेम व्यर्थ है, सती प्रेम है, तो शिव प्रेम का अर्थ है..!!”

– Quotes diary

“प्रेम पूर्ण हो तो शिव शक्ति जैसा, प्रेम मे विश्वास और संयम हो तो सीता राम जैसा,
प्रेम अधूरा रहे तो राधे श्याम जैसा॥!”

– Quotes diary

“मनुष्य प्रेम में शिव होने लगता है और,
वियोग में शिवत्व को प्राप्त करने लगता है…।”

– Quotes diary


“प्रेम की मूरत शिव
प्रेम का आधार शक्ति !
शिव जगत शिव सृष्टि शिव का संसार शक्ति !!”

– Quotes diary


“शिव का प्रेम अर्जित करना है तो पहले नंदी बनो !
धीर, शांत, स्थिर, सत्यवान और भक्ति से परिपूर्ण
आस्था और प्रेम अदृश्य है ,
पर जो असंभव को संभव कर दे वो शिव हैं..!”

– Quotes collection

“प्रेम एक बड़ी शक्ति है , परन्तु #पवित्र_प्रेम करने के लिए बहुत शक्ति चाहिए।”

– Quotes collection


“शिव होने का मतलब है, प्रेम में आधा बंटकर भी सम्पूर्ण हो जाना !
शिव ने शक्ति का मान रखा
और शक्ति ने शिव का
परस्पर ऐसा विश्वास और सम्मान ही प्रेम को
मजबूत बनाता है जन्म जन्मांतर का रिश्ता बनाता है..!”

– Quotes collection


“मेरा प्रेम अंततः पवित्र है ..
प्रमाण #शिव स्वयं हैं।”

बहुत ही कठिन हैं ये प्रेम के रास्ते..
फिर भी हर जनम प्रतीक्षा की शिव ने सती के वास्ते..!!”

– Quotes collection


“प्रेम में सर्वस्व है , धैर्य भी और गति भी..!
विरह में दोनों जले थे, शिव भी सती भी..!”

– Quotes collection


“सती सा समर्पण, नंदी सी प्रतीक्षा और मां पार्वती सा प्रेम मन मैं है, तो शिव आपके हैं ।”

– Quotes collection


“अनंत प्रेम की अनंत गाथा का मिलन कुछ यूँ संपन्न हुआ, सृष्टि के आरम्भ का प्रथम विवाह संकल्प
पहला प्रेम विवाह हो गया…प्रेम की अद्भुत अभिव्यक्ति को
शिव – पार्वती ने संपूर्ण रूप से परिभाषित कर दिया..!”

– Quotes collection

प्रेम की व्याकरण –

“अगर मुस्कान है ध्वनि प्रेम की,
तो विरह की है मौन !
सब जाने दर्द सती का
पीड़ा शिव की जाने कौन !! दो जन की
परिमित आंखें मिल कर
अपरिमित दृश्य देख सकती है. ठीक वैसे ही
जैसे
दो हथेलियां मिलकर
ईश्वर को पकड़ने निकली हो । ईश्वर और प्रेम की कोई व्याकरण नहीं है,
अगर होती तो
प्रेम की व्याकरण
ईश्वर से जटिल होती॥
अगर प्रेम पार्वती जैसा है,
तो इंतजार भी शिव जैसा ही मिलेगा..!!”

– Love thoughts

“प्रलय भी ला सकता है, परंतु अपनी पत्नी के लिए उसी रुद्र का रोना ये दिखाता है कि वो #करुणामय भी है! साथ ही शिव का अपनी पत्नी के लिए प्रेम ही है। जिसकी वजह से आज भी आदर्श जोड़ी के लिए कहा जाता है-‘ बिलकुल शिव-पार्वती जैसी जोड़ी है।'”

– Love thoughts

“मैं तेरा दाम हो जाऊ, तू मेरा दाम हो जाये
मैं तेरे नाम हो जाऊ, तू मेरे नाम हो जाये ।
न मजनू सा न राँझे सा, विरह मंजूर है मुझको,
बनूं तू रुक्मिणी मेरी मैं तेरा श्याम हो जाऊँ॥”

– Love thoughts

निष्कर्ष –

इस अंक में आपने कुछ आध्यात्मिक प्रेम पर आधारित कोट्स पढ़े यह एक छोटा सा प्रयास है। कुछ आध्यात्मिक कंटेंट संग्रह करने का। क्योंकि हमारी संस्कृति अध्यात्म की संस्कृति है। न कि फूहड़ पन की। वर्तमान में प्रेम को युवा तरुणाई एक व्यावसायिक और भोग की दृष्टि से देखती है।

हमारी संस्कृति में भगवान से लेकर महापुरुषों तक सबके कहीं न कहीं प्रेम के उदाहरण मिलते हैं। जब भगवान और महापुरुष कर सकते हैं। तो हम साधारण मनुष्य भी प्रेम कर सकते हैं।

प्रिय पाठक..! आप हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। आपके सुझाव हमारे लिए भी अति महत्वपूर्ण हैं। यह छोटा सा प्रयास कैसा था। एवं इसमें किन बदलावों की आवश्यता है। इस बिषय पर आपके सुझाव आमंत्रित हैं। आप अपना सुझाव ‘कमेंट’ के माध्यम से हमें भेज सकते हैं। ऐसा मेरा निवेदन है।

Articles related to “Devotional love quotes in Hindi”-

Also Like our Facebook Page..!!

Also Follow us @Twitter..!!

इस आर्टिकल को शेयर करें -

Leave a Comment