राधा कृष्ण प्रेम शायरी हिंदी में [200+]

वास्तव में प्रेम आध्यात्मिक और दिव्य ही होता है। प्रणाम..! इस अंक में राधा कृष्ण प्रेम शायरी हिंदी में प्रस्तुत हैं। एक सनातन सत्य है कि जो प्रेमी आध्यात्मिक होते हैं। उनका प्रेम आम लोगों की अपेक्षा ज्यादा मजबूत होता है और जीवन पर्यंत चलता है। भगवान श्री राधा माधव जी सदियों से प्रेम के प्रतीक रहे हैं। कोई प्रेमी जब भी प्रेम का उदाहरण देता है, तो कहता है ‘ प्रेम हो तो राधा और कृष्ण जैसा’। उनका प्रेम तो दिव्य और अलौकिक था न कि भौतिक, सांसारिक और स्वार्थपूर्ण।

radha krishna love quotes
Radha Krishna Prem shayari hindi

भगवान श्री राधा कृष्ण जी का प्रेम समर्पण, विश्वास और अनंतता का प्रतीक है। उनके जैसे प्रेम को व्यक्त करने के लिए शायरी एक अच्छा माध्यम हो सकता है। राधा कृष्ण प्रेम शायरी हिंदी में केवल प्रेम को ही व्यक्त नहीं करती। बल्कि हमें आध्यात्मिकता (Spirituality) की ओर भी ले जाती है।

Also read – प्रेम क्या है गीता के अनुसार

आपने कथा में सुना होगा ‘राधा कृष्ण के बीच प्रेम प्रकट हो गया’। They don’t fall in love means वे प्रेम में गिरे नहीं बल्कि प्रेम उनके बीच प्रकट हो गया। यहीं अन्तर है उनके प्रेम में और सांसारिक प्रेम में। यदि आप भी प्रेम में डूबे हैं तो इन शायरी (quotes) के माध्यम से अपना प्रेम व्यक्त कर सकते हैं।

राधा कृष्ण प्रेम शायरी हिंदी में

“कृष्ण के साथ ही होता है, जन्म राधे का। युगों-युगों की, प्रेम-रीति के पावन वादे का।।”

-spiritual diary

“कृष्ण-सलोना रूप है, राधा हरि का मान देह अलौकिक गंध है, प्रेम अमर पहचान।”

– krishna quotes

“अद्वितीय इक तत्त्व है, राधा तत्व प्रधान। याको दूजो रूप है, स्वयं कृष्ण भगवान।”

– Krapalu maharaj

“राधा की चाहत है कृष्ण, उनके दिल की विरासत है कृष्ण।”

-Radha krishna quotes

Also read – राधा-कृष्ण प्रेम श्लोक संस्कृत

“राधा श्याम थी उस ‘श्याम’ की, श्याम में खोकर ‘श्याम’ बन गयी…!”

-spiritual diary

“कृष्ण कृष्ण कहे ते, मन की तृष्णा मिटे । राधा राधा जपे ते, भव की बाधा कटे।”

– krishna quotes

“नयन बान तोहरे कान्हा कलेजा चीर चीर जाय। ऐसी लगन लगी मोहे, राधा अधीर बन-बन जाय।”

– krishna quotes

“मन को निराश न कर, बस श्री कृष्ण पर तू विश्वास कर । हर पल साथ है वो मुरली वाला, इस बात का एहसास कर।”

– krishna quotes

राधे कृष्णा शायरी दो लाइन

“मैं ही श्री कृष्ण मैं ही पार्थ बस करम ही मेरा परमार्थ , न कोई अधिकार न कोई स्वार्थ, मेरे जीवन का यही भावार्थ।

– krishna quotes

“मन तुलसी का दास हो वृंदावन हो धाम, साँस-साँस राधा बसे रोम-रोम में श्याम।”

– quotes diary

“कृष्ण की बंसी और राधा का प्यार, हर दिल में बसता ये अनुपम संसार।”

-spiritual diary

“प्रेम की भक्ति है राधा, कृष्ण हैं कर्म का मार्ग। दोनों मिलकर जीवन को बनाते हैं सार्थक उपहार।”

– krishna quotes

Also read- राधा कृष्ण प्रेम पर दोहे

ना रंग देखतीं हैं, ना रूप देखतीं हैं। लाड़ली राधे जी तो, सच्चे भाव का भक्ति स्वरूप देखती है।”

-Radha krishna quotes

“संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे, शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे, पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।”

– Radha krishna quotes

“कान्हा’ ‘मोहन’ ‘सांवरे’, ‘गिरिधर’ ‘माखनचोर’। नाम अनेकों ‘कृष्ण’ के, ‘कमलनयन’ ‘चितचोर’..।।”

– krishna quotes

“जब छोड़ चलूँ मैं इस जग को श्री कृष्ण नाम की श्वांस रहे, फिर स्वर्ग मिले या नरक मिले पर दिल मे हरि का वास रहे।”

-spiritual diary

“श्री राधा नाम की चादर हो तन पे तजूँ प्राण तो वृन्दावन धाम रहे, छूटे रिश्ते संसार के सब जिह्वा पर राधा नाम रहे।”

– krishna quotes

“सुंदरता तो केवल मन को आकर्षित करती है किंतु, एक अच्छा चरित्र हृदय जीत लेता है।”

– quotes diary

“वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जायेगी, कहा ना अच्छे लगते हो तो बस लगते हो।”

-love quotes

“तुम बिन मैं एक लहर हूँ, तुम मिलो तो किनारा बन जाऊँ। तुम बिन मैं एक मझधार हूँ, तुम मिलो तो मांझी बन जाऊँ। तुम बिन मैं एक लम्हा हूँ, तुम मिलो तो दास्ताँ लिख जाऊँ।”

-love quotes

Also read- राधा रानी के दोहे हिन्दी में

“प्यार एक साधना है, कर पाए तो ‘भक्ति’ है, समझ गए तो ‘शक्ति’ है, उसमे डूब गए तो ‘मुक्ति’ है।”

-love quotes

“जीवन का आगाज़ भी तुम हो, गीतों की आवाज़ भी तुम हो, तुम ही आदि हो अन्त भी तुम हो।”

-love quotes

Conclusion :The last words

हालांकि राधा कृष्ण का प्रेम , एक प्रेम से ज्यादा भावना है। जिसे शब्दों के माध्यम से तो व्यक्त नहीं प्रेम की भक्ति है राधा, कृष्ण हैं कर्म का मार्ग। दोनों मिलकर जीवन बनाते हैं सार्थक उपहार। जा सकता। फिर भी यह एक छोटा सा प्रयास था। जो आपके प्रेमी जीवन (Love life) में सार्थकता लायेगा।

जैसा कि आप सब जानते हैं कि aadiyogi.org.in का प्रत्येक आर्टिकल आध्यात्मिकता को समर्पित होता है। ठीक वैसे ही राधा कृष्ण प्रेम शायरी हिंदी में भी आध्यात्मिक प्रेम (Spiritual Love) को समर्पित है। जो हमें हमें अपने जीवन के वास्तविक और सच्चे प्रेम से परिचित करवाती है।

Also read – प्रेम पर संस्कृत श्लोक अर्थ सहित

आपका जीवन भी राधा कृष्ण के प्रेम से परिपूर्ण हो। नित्य निकुंज विहारिणी, वृषुभानु नंदिनी, लाडली, राज राजेश्वरी श्री राधा रानी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे । ऐसी मेरी कामना है।

Leave a Comment