टेक्नोलॉजी श्रृंखला के इस अंक में सबसे अच्छे फोटो बनाने वाले एप्स और सॉफ्टवेयर की सूची प्रस्तुत है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कौन-कौन से एंड्रॉयड एप और सॉफ्टवेयर की मदद से एडवांस फोटो एडिटिंग की जा सकती है।
वैसे तो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर और एप की सूची बहुत लंबी है। लेकिन इस आर्टिकल में हम ऐसे एप्स को जानेंगे तो यूज करने में सरल हैं। जिनमें फीचर अच्छे होते हैं। और प्ले स्टोर पर जिनकी रेटिंग अच्छी होती है। प्ले स्टोर पर रेटिंग उन्हीं एप्स की अच्छी होती है। जो जो वास्तविकता में अच्छे होते हैं। यदि अच्छा नहीं होगा तो उस एप की रेटिंग भी अच्छी नहीं होगी।
फोटो बनाने वाले एप्स
- Google Snapspeed – Photo editing app की सूची में प्रथम स्थान Snapspeed का है। यह Google एप है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि गूगल की सेवाएं वर्तमान समय में सबसे अच्छी हैं। इसके आसान यूजर इंटरफेस से कोई भी आसानी से Photo edit कर सकते हैं। या फोटो बना सकते हैं।
- Picsart – कुछ एप टूल कम फन ज्यादा होते हैं। उनमें से एक पिक्सआर्ट भी है। इसमें आपको फिल्टर्स की अनेक वैरायटी मिलती हैं। जिनके माध्यम से आप आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं। यह easy to use एंड्रॉयड एप है। इसके इस्तेमाल से आप बहुत आसानी से फोटो बना सकते हैं।
- Adobe Photoshop Camera – इसका सबसे अच्छा फीचर है, कि इससे आप फोटो क्लिक या शूट कर सकते हैं। इसके एडवांस AI सिस्टम से आप स्पेशल इफेक्ट्स और करेक्शन कर सकते हैं। इसके कैमरा फीचर से आप विभिन्न प्रकार के लेंस अप्लाई कर सकते हैं।
- Pixlr – पिक्सलर उन फोटोग्राफर के लिए सबसे अच्छा है। जो फोटो में कुछ इफेक्ट्स, ट्यूनिंग आदि ठीक करके सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं। इसमें आपको बार्डर, स्टीकर, फोटो कॉलेज, करेक्शन आदि के बहुत टूल मिलते हैं। पिक्सलर का प्रीमियम वर्जन भी उपलब्ध है। जिसे आप कुछ पैसे खर्च करके खरीद सकते हैं।
- Instagram – आधुनिक और वर्तमान समय पर हम सब सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। यह अब हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है। आपने यदि कभी इस्तेमाल किया होगा। तो शायद आपको पता होगा कि इंस्टाग्राम एक फोटो एडिटर भी है। इसके माध्यम से आप अपनी सिंपल फोटो को अच्छा बनाते हैं ।
फोटो बनाने वाले सॉफ्टवेयर
- Adobe Photoshop – फोटोशॉप ऐसा एवरग्रीन सॉफ्टवेयर है। फोटो एडिट करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहली प्राथमिकता फोटोशॉप ही रहता है। थोड़े से अभ्यास से आप बहुत अच्छी फोटो इस सॉफ्टवेयर की मदद से कर सकते हैं।
- Skylum Luminar Neo – इसको इस सूची में रखने का सबसे बड़ा कारण है, इसकी ऑटोमैटिक ‘AI’ टेक्नोलॉजी। इसमें आपको सनरेज टूल्स, Orton इफेक्ट्स जैसे अनेक टूल्स मिलते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।
- Affinity Photo – यह भी एक प्रोफेसनल फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। इस से आप फोटो की री-टचिंग, enhancing, कलर बैलेंसिंग बहुत आसानी से कर सकते हैं।
- GIMP – गिम्प फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है। मतलब इसका प्रयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। GIMP से आप बेसिक या एडवांस दोनों तरह की एडिटिंग कर सकते हैं।
- Picsart photo studio – जैसा कि आप जानते भी होंगे! कि पिक्सर्ट भी फोटो एडिटिंग मार्केट का खिलाड़ी है। एडवांस तकनीकी से लैस इस सॉफ्टवेयर से भी आप सुदर फोटो एडिट कर सकते हैं।
Online photo editing tools
- Canava – यह ऑनलाइन भी उपलब्ध है। आप बिना डाउनलोड किये इस सर्विस का लाभ प्राप्त कर सकते हैं! यह बहुत आसान भी है। आप इस ऑनलाइन टूल से पोस्टर, बैनर और थंबनेल आदि किसी की प्रकार की फोटो एडिट कर सकते हैं! आप इस पर आसानी से अपनी ईमेल के माध्यम से साइन-अप और लॉग-इन कर सकते हैं! मुख्यतः यह फ्री है। लेकिन कुछ प्रीमियम डिजाइन के लिए पे करना पड़ सकता है।
- Remove.bg – बैकग्राउंड को मैनुअली हटाना एक कठिन कार्य है ! ऐसे में यह एक जादुई टूल है ! अपनी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए साइन-अप या लॉग-इन नहीं करना पड़ता है ! इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है।
- Photopea.com – फोटोपिया बिल्कुल फोटोशॉप की ऑनलाइन कॉपी है ! यदि आप फोटोशॉप डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं। तो आप इसको ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं ! बस आपको इसकी बेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
- PhotoFunia – जैसा कि नाम से विदित होता है। यह एक ऑनलाइन फन टूल है! इसमें आप अपनी फोटो अपलोड करके पहले से निहित स्थानों पर लगा सकते हैं! उसके बाद आप उस फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं! जब आप डाउनलोड की हुई फोटो को देखेंगे तब ऐसा लगेगा। जैसे कि इस फोटो को नैचुरली लगाया गया है।
Conclusion
उपरोक्त आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपने तय कर ही लिया होगा! कि आपको फोटो किन एप्स और सॉफ्टवेयर से करनी चाहिए। सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात यह है! कि हम जिस टूल से एडिटिंग करें। उसमें ट्यूनिंग और क्वालिटी का पर्याप्त होना आवश्यक है! कुछ टूल ऐसे होते हैं। जिनसे एडिटिंग करने पर फोटो को देखते ही समझ आ जाता है! कि फोटो एडिट की हुई है।
एडिटिंग वो अच्छी मानी जाती है। जिसमें फोटो एडिट भी हो जाये! और देखने वाले को पता भी न चले कि फोटो एडिट की हुई है! कुल मिलाकर ट्यूनिंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
प्रिय पाठक..! आप हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। ठीक वैसे ही आपके सुझाव भी हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं! “फोटो बनाने वाले एप्स और सॉफ्टवेयर” पर यह एक छोटा सा प्रयास था! इस लेख पर आप अपने सुझाव ‘कमेंट’ के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।
Without a doubt, each of these has outstanding content,