किस्मत life शायरी, स्टेटस, कोट्स 2024

इस अंक में किस्मत life शायरी, स्टेटस, कोट्स आदि संकलित हैं। मेरा व्यक्तिगत मानना ये है कि समय बुरा हो सकता है! लेकिन किस्मत कभी बुरी नहीं होती। हमें सर्वप्रथम अपना स्वयं आ आंकलन करना चाहिए। अपनी क्षमताओं का भी आंकलन हमें करना चाहिए।

किस्मत life शायरी, स्टेटस
Kismat life shayari

हमें अपनी क्षमताओं का विकास करना होगा। किस्मत उन्हीं को राजा बनाती है, जिनमें क्षमताएं होती हैं। और आत्मविश्वास होता है। अपनी मेहनतों पर जोर दो! और अन्य लोग से किसी प्रकार की कोई आशा नहीं रखनी चाहिए।

अन्य लोगों से की हुई आशा ही आपके दुख का कारण बनती है। आशा स्वयं से रखो या फिर जिस ईश्वर से जिसे मानते हो।

किस्मत life शायरी

“किस्मत लेकर आना और कर्म लेकर जाना,
बस इसी का नाम जिंदगी है..!”

– किस्मत life शायरी


“महादेव की बनी रहे आप पर छाया..!
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया..!
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में। !
जो कभी किसी ने भी न पाया..!”

– किस्मत life शायरी


“बहुत किस्मत वाले होते हैं, वो इंसान जिसके जिंदगी में ऐसी स्त्री होती है। जो गलती करने पर रोके हमारी कमियों पर टोके..! ताकी उन गलती उन कमियों को सुधार कर जीवन में अच्छा करने की ओर अग्रसर हो सकें।”

– किस्मत शायरी


“किस्मत को खराब बोलने वालों
कभी किसी गरीब के पास बैठकर पूछना जिंदगी क्या है I”

– किस्मत life शायरी


“ज़िन्दगी है कट जाएगी, किस्मत है..!
किसी दिन पलट जाएगी…!”

किस्मत life शायरी


“मुझे किस्मत से शिकवा तो नहीं लेकिन हे प्रभु!
वो ज़िन्दगी में क्यों आया जो किस्मत में नहीं था।”

किस्मत life शायरी


” जिंदगी जब भी आपको रुलाने लगे। इतना हंसो कि दर्द भी शर्माने लगे निकले ना आंसू आपकी आंखों से किस्मत भी मजबूर होकर आपको हंसाने लगे..!!”

– शायरी संग्रह


“झुका रहे ये शीश सदा तेरे दरबार के आगे..!
जब भी पुकारुं ह्रदय से, सुलझे ये जिंदगी के सारे धागे..!
कर्म करूँ अच्छे, रहूँ तेरे सत मार्ग पर..!”

– सुविचार


“यहीं माँगता रहूं मैं, सदा तेरे दरबार के आगे..!
इक क्यारी में फूलों के सँग, कांटे भी उग आते हैं ..!
मन को तू बेचैन करे क्यों, क़िस्मत का सब पाते हैं..!”

– किस्मत सुविचार


“जो ज़िंदगी से लड़ा है जीवन में वही आगे बढ़ा है…क़िस्मत को जिसने कोसा है वो आज भी वहीं खड़ा है..!”

– सुविचार


“रुलाया ना कर हर बात पर ऐ ज़िंदगी..!
ज़रूरी नहीं सबकी किस्मत में चुप कराने वाले हों..!”

– सुविचार


“जिंदगी सबको मौका देती है, किस्मत बदलने का ..!
इन्सान में बस हुनर हो, सही राह पर चलने का..!”

– सुविचार

किस्मत लाइफ शायरी

जीवन और किस्मत पर शायरी –


” ज़िन्दगी में सफलता चाहते हो, तो किस्मत पर नहीं मेहनत पर भरोसा करो..!”

– शायरी संग्रह


“हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए, क्योंकि किस्मत बदले न बदले पर समय ज़रूर बदलता है। जिंदगी की गाड़ी के ड्राइवर आप स्वयं हो। नकारात्मक सिग्नल को तोड़कर सकारात्मक स्टाॅपेज पर ठहरिए, आपको एक बेहतरीन राहगीर जरुर मिलेगा।
वही आपके लक्ष्य प्राप्ति में सहायक बनेगा..!”

– सुविचार


“भटक गए हम राहों में, मंजिल का ठिकाना नहीं था..!ले गई जिंदगी उन राहों में जहाँ हमें जाना नहीं था..!” कुछ क़िस्मत की मेहरबानी कुछ हमारा कसूर था…! हमने खो दिया सब कुछ वहांजहाँ कुछ पाना नहीं था…!!”

– सुविचार


“जिनके पास होती है काम करने की चाहत..!
उन लोगों की किस्मत कभी नहीं सोती,)..!
कर्म कर के ही सब बढ़ते हैं जिंदगी में आगे..!
आगे बढ़ने की कोई और सीढ़ी नहीं होती..!”

– सुविचार


“बस यही सोच कर काट लेंगे ज़िन्दगी..!
अपनी किस्मत में शायद नही थी आशिकी..!!”

– शायरी संग्रह


“कभी राह बदलती है….
कभी किस्मत बदलती है…..जिंदगी जिसे कहते है…
है बड़ी ,मज़ेदारहर रंग में नई सी लगती है….!!”

– शायरी संग्रह


“किस्मत की ‘लकीरें’,
खींच रही हूँ जिंदगी पर..!”

– शायरी संग्रह

“दर्द मगर ‘राहत’ देता नहीं,
और ‘सूकून’ है कि मिलता नहीं..!”

– शायरी संग्रह

“आशियाना” मैने “सजा” लिया,
“यादों” का “सिलसिला” बसा कर..!

– शायरी संग्रह

“आओ”कभी तो ‘खवाबों’ में,
कभी तो यूँ भी मिला कर…!”

– शायरी संग्रह


“किस्मत में जिसके श्याम हो..उसे जिन्दगी से क्या चाहिये
धड़कन में जिसके श्याम हो..उसे दुनिया से क्या चाहिये
हम तो जीते हैं श्याम के गुणगान के लिये..
वरना इन सांसो से हमें क्या चाहिये।”

– सुविचार


“किस्मत का तो पता नही साहब लेकिन जिंदगी सजा बहुत लाजवाब दे रहीं है..!”

– किस्मत life शायरी

Kismat life स्टेट्स

किस्मत life शायरी, स्टेटस
किस्मत life शायरी, स्टेटस


” जी करता है तेरे सर का ताज बन जाऊँ..!
तेरी कामयाबी के लिए मर मिट जाऊँ…वक्त तों मिले मुझे तेरे लिए कुछ करने का मन करता है..! रब से भी तेरी कामयाबी की दुआ माँग लाऊँ..! तेरी क़िस्मत की डायरी छिन लाऊँ..!रुक तूँ थोड़ा इंतज़ार कर ,मुझे भी कामयाब होने दे..! पूरी ज़िंदगी ही तेरे पर वार जाऊँ..!”

– शायरी संग्रह


“बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए..!
सुबह सुबह उठना पड़ता है..! कमाने के लिए साहेब आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर..!”

– शायरी संग्रह

“हुनर सड़कों पर तमाशा करता है, और किस्मत महलों में राज करती है। शिकायतें तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी..
पर चुप इसलिये हूँ..! कि जो दिया तूने वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता..!”

– शायरी संग्रह


“किस्मत में कोई रंग क्या धानी भी लिखा है।
बस हर्फ ही लिखा हे, की मानी भी लिखा है।।
सुखी जुबान ज़िंदगी से पूछने लगी।
सिर्फ प्यास ही लिखा हे, की पानी भी लिखा है।।”

– शायरी संग्रह


” जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के हिस्से में नही आती..! क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को ही आजमाती है।”

– शायरी संग्रह


” तक़दीर बदल जाती है..! जब इरादे मजबूत हो, वरना जिंदगी बीत जाती है। किस्मत को दोष देने में..!”

– शायरी संग्रह


“जिन्दगी तो किस्मत से चलती है मैडम..!
दिमाग से चलती तो बीरबल भी बादशाह होता..!!”

– शायरी संग्रह


“कोई रिश्ता नया या पुराना नहीं होता।
ज़िन्दगी का हर पल सुहाना नहीं होता। जुदा होना तो किस्मत की बात है पर जुदाई का मतलब भुलाना नहीं होता।”

– शायरी संग्रह


“जिंदगी के सफ़र में किस्मत की रजा न मिली. !
सजा तो मिली पर गलतियों की वजह न मिली कैसे करें अपना हाल बयान यारो..! काम तो बहुत आए लोगों के पर दिल में जगह न मिली..!!”

– शायरी संग्रह


“एक दिन बिगड़ी किस्मत सवार जायेगी।
ये खुशी तुझसे छुप कर किधर जाएगी..!
गम ना कर जिंदगी फिर सवार जायेगी।”

– शायरी संग्रह

Kismat life quotes in hindi

Quotes for facebook or whatsapp.


“इस दुनिया में बहुत है, वैसे भी हे प्रभु, मैं न हू और ना ही कुछ मेरा है तू है और सब कुछ तेरा है..!”

– किस्मत life शायरी


” वक़्त लगता है ज़िंदगी को समझने के लिए..!
कभी किस्मत तो कभी लोग साथ नही देते ..!”

– किस्मत life शायरी


“किस्मत ने खुशी दी बहुत गम भी दे दिया।
जिंदगी जीने के लिए मशक्कत बहुत है।।”

-किस्मत life शायरी


“जिंदगी में कभी भी किस्मत के भरोसे नहीं बैठना चाहिए। क्योंकि क्या पता किस्मत आपके भरोसे बैठी हो।।”

– किस्मत life शायरी


“मेरी किस्मत का वो पन्ना जिसमे मौत की परिभाषा छपी थी..!!उसके जाने के बाद मैने अपनी जिंदगी में उतार ली..!”

– किस्मत life शायरी


“हमेशा जिंदगी में ऐसे लोग भी मिल जाते हैं..! जिनको सिर्फ चाह जा सकता है..! लेकिन पाया नहीं..!
क्योंकि वो किसी और की किस्मत में होते हैं..!”

– शायरी संग्रह


“हर इंसान की हथेलियों की इस अबूझ पहेली में यह लकीरें भी ना जानें कितने खेल दिखाती है। खुद की मुट्ठी में रहकर भी किस्मत को नचाती हैं। ईश्वर ने भी गजब कलाकारी की है। इंसान की जिंदगी उसकी हथेली में ही सजों दी है।”

– किस्मत life शायरी


” अगर किस्मत लिखने का हक मेरी माँ का होता,
तो मेरी जिन्दगी में एक भी गम न होता !”

– किस्मत life शायरी


“‘ज़िंदगी’ कई कर्मों रूपी बोगियों की जैसे एक रेल है।
‘ज़िंदगी’ त्रिदेव रचित माया है शह- मात का खेल है
मुझे किस्मत धोखा दे गयी कहने वाले ये स्वीकार करिये
ज़िंदगी में ‘सफ़लता’ भाग्य के साथ शिद्दत
समर्पण व सदाचरण का मेल है।”

– किस्मत life शायरी


“आज की दुनिया में सच्चे इंसान किस्मत से मिलते हैं।
अगर जिंदगी में सच्चे इंसान मिल जाए..! तो उसे बहुत संभाल कर रखना चाहिए क्योंकि यह सच्चे इंसान बहुत ही किस्मत वाले को मिलते हैं..!”

– किस्मत life शायरी

किस्मत पर शायरी


“दिल के रिश्तें तो किस्मत से बनते है,
मुलाक़ात तो जिंदगी में हजारों से होती है !!”

किस्मत life शायरी


“देर हैं मगर सब कुछ अच्छा होगा,
ज़िंदगी में जो चाहिए वहीं होगा..!
दिन बुरे हैं किस्मत नहीं।”

किस्मत life शायरी


“ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल का स्वाद..!
क़िस्मत से मिले फल के स्वाद से ज़्यादा मीठा लगेगा।”

किस्मत life शायरी


“भटक गए हम राहों में, जहाँ मंजिल का ठिकाना नहीं था।
ले गई जिंदगी उन राहों में जहां हमें जाना नहीं था..!
कुछ किस्मत की मेहरबानी कुछ हमारा कसूर भी था।
हमने खो दिया सब कुछ वहा जहां कुछ पाना नहीं था..!”

किस्मत life शायरी


“मीठी खुशियों का वादा था, कमज़ोर नहीं इरादा था..
किस्मत में मेरी दुःख ये लिखे,
बिछड़, बिखर ये सितम दिये..!”

किस्मत life शायरी


“मैं तकता रहा खुशियों की राह, ढूंढ ढूंढ सच. !
इस ज़िन्दगी ने सारे गम दिये, ऐ दिल मुझे माफ़ करना,
तुम प्रेम के हक़दार थे। मैंने ढूंढ तुम्हें,गम दिए..!”

किस्मत life शायरी


“फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो।
किस्मत से मिली है ये जिंदगी,
खुद भी हसो औरों को भी हसाते रहो।”

– सुविचार


“तुम्हारे गालों के गड्ढे बता रहे हैं।
तुम्हारे किस्मत में रोना बहुत लिखा है ।
वैसे तुम लगती बहुत स्वीट हो कोई भी चाहेगा…कि इन गालों के गड्ढे में अपनी सारी जिंदगी डुबा दे।”

– सुविचार

निष्कर्ष

इस अंक के शायरी संग्रह 2024 जो कि किस्मत और जीवन पर आधारित थी! ये चुनिंदा कोट्स का संग्रह था! कोई भी वाक्य शायरी या कोट्स जब बनता है, यकीनन वो किसी न किसी व्यक्ति के वास्तविक जीवन पर आधारित रहा होगा।

Also read – किसी की याद में दर्द भरी 250+ शायरी

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी कठिन समय अवश्य आता है! जब उसे अपनी किस्मत पर शक होने लगता है। कोई प्यार का मारा होता है तो कोई व्यापार का मारा! वर्तमान में तो अधिकतर लोग प्यार को भी व्यापार की तरह कर रहे हैं।

प्रिय पाठक ..! आप हमारे लिए महत्वपूर्ण है। ठीक वैसे ही आपके सुझाव भी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं! इस लेख के बारे में अपनी प्रतिक्रिया कमेंट का माध्यम से हमें अवश्य बताएं। ऐसा में निवेदन है.!

Articles related to “किस्मत life शायरी” –

Also Like our Facebook Page..!

Also Follow us @Twitter..!

इस आर्टिकल को शेयर करें -

Leave a Comment