सकारात्मक एटीट्यूड जीवन में निखार लाता है। प्रणाम..! इस अंक में किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी संकलित हैं। वैसे तो एटीट्यूड बुरी चीज नहीं है, लेकिन यह सदैव सकारात्मक होना चाहिए। आपने बहुत सारे लोगों को देखा होगा। जो सदैव मुस्कुराते रहते हैं। क्या उनके जीवन में कोई समस्या नहीं? यदि आप ऐसा सोचते हैं, तो आप बिल्कुल गलत है। उनके जीवन में अनंत परेशानियां और समस्याएं हैं। लेकिन इस इन समस्याओं के बीच उनके पास एक चीज़ अच्छी है। और वो है, सकारात्मक एटीट्यूड। हमें सर्वप्रथम अपना सकारात्मक एटीट्यूड विकसित करना चाहिए।
इसे विकसित करने के लिए सर्वप्रथम हमें अपनी सोच को सकारात्मक रखना पड़ेगा। यदि हम अध्यात्म की ओर देखेंगे तो पाएंगे, कि जैसा हम सोचते हैं। हम वैसे ही बन जाते हैं। सिर्फ आध्यात्मिक दुनिया ही नहीं । भौतिक जगत में भी अगर हम देखेंगे तो पाएंगे कि जैसी हम सोच रखते हैं। हम वैसे ही बन भी जाते हैं। सकारात्मक सोच के लिए हमें अपने दिन की शुरुआत भी सकारात्मक करनी चाहिए। सुबह-सुबह हमको सकारात्मक एटीट्यूड वाले कोट्स, उद्धरण पढ़ने चाहिए एवं गाने भी सकारात्मक सुनने चाहिए।
Also read – संघर्ष हौसला पर शायरी 2023
किसी को जलाने का तात्पर्य किसी को नीचा दिखा नहीं है। बल्कि अपने आप को अच्छा बनाना है। किसी को जलाने के लिए चाहिए कि सर्वप्रथम हम अपना ओवरऑल डेवलपमेंट करें। और जिसको जलाना है, उस से अच्छे बने। जिस दिन आप उस से बेहतर बन जाओगे उस दिन आपकी असली जीत होगी।
Also read- अनमोल वचन मोटिवेशन कोट्स 2023
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी
“मुझसे उलझे तो खाक में मिलोगे आवाज ऊंची करोगे तो अपनी आवाज भूल जाओगे।”
– anonymous
– गुमनाम शायर
“ना block किया था और ना करेंगे
तुझे तो अपना status और dp
दिखा दिखा कर जलाएंगे।”
– बेशहर
“जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा।”
– शायरी की डायरी
“हम दुनिया से अलग नहीं हमारी दुनिया ही अलग है।”
– anonymous
“हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।”
– anonymous
“बताने की जरूरत नहीं है क्या हैं हम, दुनिया जानती है बवाल हैं हम।”
– anonymous
“अब ज़िन्दगी को ऐसा मोड़ देंगे, मेरी जान
के छोड़ने वाले मिलने को तरसेंगे ।”
– गुमनाम शायर
“मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है?”
– शायरी की डायरी
“जो शौक सब पालते हैं वो हम नहीं पालते
और जो शौक हम पालते हैं वो सबके बस की बात नहीं।”
– गुमनाम शायर
“हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको,
धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता।”
– शायरी की डायरी
“न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।”
– गुमनाम शायर
“राज तो हमारा हर जगह पर है पसंद करने वालों के दिल में, नापसंद करने वालों के , दिमाग में।”
– शायरी की डायरी
“तेरी मोहब्बत की तलब थी इसलिए हाथ फैला दिए, वरना हमने तो अपनी जिंदगी की दुआ भी ना मांगी। “
– शायरी की डायरी
“ऊगते हुए सूरज महफ़िलो के मोहताज नहीं हुआ करते
तूफानों से भीड़ने की सोच रखने वाले मायूस नहीं हुआ करते
खुद से लड़कर बनते हैं अगर रास्ते
तो जमाने से भीड़कर किरदार हैं बनते ।”
– गुमनाम शायर
“इतना ऐटिटूड मुझे मत दिखा ए पगली, जिस पाउडर से तू मेकअप करती है उस पाउडर से तो हम केरम खेला करते हैं।”
– बेशहर
“वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के, समझ नहीं आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ।”
– बेशहर
“मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ, तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से बड़ा होता हूँ।”
– गुमनाम शायर
“हम तो एक समंदर है, हमे खामोश रहने दे, जरा जो लहर गये, तो शहर डुबो देंगे।”
– बेशहर
“हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है, हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है ।”
– बेशहर
“अदा तो अपनी फुल कातिल हैं। और एटीट्यूड में तो डिग्री हासिल है।
– बेशहर
“तेरा एटिट्यूड का रोल्ला सै, मेरा जमीदारे का लफड़ा तू इंग्लिश मिडियम छोरी सै, मैं देशी छोरा सूं तगड़ा।”
– गुमनाम शायर
“कुछ स्त्रियों के अंदर कैल्शियम आयरन कि भले ही कमी क्यों न हो पर ऐटिट्यूड कूट-कूट कर भरा होता है।”
– बेशहर
“सिर्फ़ एटीट्यूड रखने खास फर्क नही पड़ता
चेहरे पर हल्की सी स्माइल हो तो बात बने।”
– anonymous
“शुरू से एटिट्यूड-परस्ती__रही ह फ़ितरत में..
मेरी मिज़ाज लड़कपन से ‘आशिक़ाना रहा।”
– anonymous
“दुनिया को आग लगे , भाड़ मे जाए दुनिया ,
आग लगा दो दुनिया को, वाला एटिट्यूड भी लेट आता है जिन्दगी मे..
अगर पहले आ जाए तो क्या बिगड़ जाए इसका।”
– गुमनाम शायर
“तुम एटिट्यूड भी उसे दिखा रहे हो जिसकी मासूमियत की पूरी दुनिया दीवानी है।”
– anonymous
“ये मेरा ऐटीट्यूड नही बल्कि मेरा आलस है
मैं किसी के DM में जाकर बात नही करता।”
– गुमनाम शायर
“बात न करूँ तो ईगो, ज्यादा बात करूँ तो फ्लर्ट, कम बात करूँ तो एटिट्यूड -ज़हर दे दो यार कोई…”
“जो उतर जाए दिल से, तो फिर क्या हीरा, क्या ख़ाक..!”
– anonymous
Conclusion
आदियोगी की शेर – शायरी श्रृंखला के इस अंक में किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी संकलित थी ! 2024 के लिए यह एक छोटा सा प्रयास था। सकारात्मक एटीट्यूड को विकसित करने का ! क्योंकि यदि नकारात्मक एटीट्यूड विकसित होगा तो हम जीवन को खराब कर लेंगे ! इसलिए नकारात्मक सोच से हमेशा बचकर रहना चाहिए।
एक अच्छे जीवन के लिए आवश्यक है, सम्पूर्ण विकास ! जिस दिन हमने अपना सम्पूर्ण विकास कर लिया उस दिन हम से जलने वाले जल – जल के खत्म हो जाएंगे।
Also read – किस्मत life शायरी, स्टेटस, कोट्स 2024